Terrorist connection of Changur conversion racket in Dehradun exposed छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट का आंतकी कनेक्शन, देहरादून में दो लड़कियों को फंसाया, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Terrorist connection of Changur conversion racket in Dehradun exposed

छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट का आंतकी कनेक्शन, देहरादून में दो लड़कियों को फंसाया

देहरादून में छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। आरोपियों का प्रतिबंधित आंतकी संगठन से कनेक्शन था। देहरादून में रानीपोखरी और प्रेमनगर थाने में धर्मांतरण के मुकदमे दर्ज हैं।

Anubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 12 Aug 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट का आंतकी कनेक्शन, देहरादून में दो लड़कियों को फंसाया

देहरादून जिले में दो युवतियों के छांगुर गैंग से जुड़े लोगों के धर्मांतरण कराने में आतंकी कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी अयान जावेद का कनेक्शन प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) से निकला है। जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में सक्रिय इस संगठन से जुड़े आरोपी को झारखंड एटीएस ने पहले ही अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी हाल में झारखंड स्थित सेंट्रल जेल में बंद है।

धर्मांतरण के मास्टर छांगुर बाबा की यूपी में गिरफ्तारी के बाद देहरादून जिले में धर्मांतरण के दो केस सामने आए। इन्हें लेकर रानीपोखरी और प्रेमनगर थाने में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम तहत केस दर्ज किए गए। दोनों केसों की जांच इंस्पेक्टर राजेश साह के नेतृत्व में बनी एसआईटी कर रही है। एसआईटी ने दोनों पीड़िताओं और गवाहों के विस्तृत बयान दर्ज किए। तकनीकी साक्ष्य जुटाए और आगरा में गिरफ्तार आरोपियों की फोटो दिखाकर पीड़िताओं से शिनाख्त कराई। पीड़िताओं ने सभी आरोपियों की पहचान की। जिसके आधार पर मामलों में संगठित अपराध, लोगों को उकसाने और आपराधिक षड्यंत्र की धाराएं जोड़ी गईं हैं। जांच के दौरान रानीपोखरी की पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि धनबाद (झारखंड) निवासी अयान जावेद ने उसे मोबाइल और सिम उपलब्ध कराया। अन्य आरोपियों के साथ मिलकर धर्म परिवर्तन और घर छोड़ने के लिए उकसाया। इस जानकारी पर पुलिस टीम तुरंत झारखंड भेजी गई। वहां पता चला कि अयान और उसकी पत्नी शबनम प्रवीण एचयूटी आतंकी संगठन से जुड़े हैं। दून पुलिस को रांची पुलिस ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से युवाओं को गुमराह कर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए उकसा रहे थे। वर्तमान में अयान सेंट्रल जेल रांची में बंद है।

एक आरोपी का लुक आउट सर्कुलर जारी होगा

प्रेमनगर मामले में नामजद आरोपी सुलेमान के बारे में जांच से पता चला कि वह मूल रूप से देहरादून का निवासी है। वर्तमान में दुबई में रह रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से पत्राचार शुरू कर दिया है।

यूपी की जेल में बंद 6 आरोपियों के वारंट मिले

आगरा पुलिस के गिरफ्तार छह अन्य आरोपियों अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह (दिल्ली), एसबी कृष्णा उर्फ आयशा माहेनूर (गोवा), अब्दुर्रहमान उर्फ रूपेंद्र सिंह उर्फ प्रताप सिंह (निवासी देहरादून, मूल मैनपुरी), अबु तालिब (मुजफ्फरनगर), अब्दुल रहीम (दिल्ली) और अब्दुल्ला (दिल्ली) के खिलाफ कोर्ट से बी-वारंट हासिल कर लिया है। इन्हें यूपी जेल से पूछताछ के लिए जल्द देहरादून लाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।