ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरी भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर

भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर

झबरेड़ा में आयोजित कांग्रेसियों की बैठक में भाजपा सरकार को किसान और मजदूर विरोधी बताया। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। कांग्रेस प्रदेश सचिव राव कुर्बान अली ने कहा...

 भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 29 Oct 2017 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

झबरेड़ा में आयोजित कांग्रेसियों की बैठक में भाजपा सरकार को किसान और मजदूर विरोधी बताया। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। कांग्रेस प्रदेश सचिव राव कुर्बान अली ने कहा कि भाजपा चुनावों के समय जनता से किए गए वादों से मुकर रही है। चुनाव के समय भाजपा ने किसानों का ऋण माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन अब राज्य सरकार अपने किए वायदे से मुकर रही है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने साफ कर दिया है कि किसानों का ऋण माफ नहीं होगा। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शोभाराम ने कहा भाजपा उद्योगपतियों का अरबों रुपये का ऋण माफ कर सकती है, लेकिन किसानों का ऋण माफ नहीं कर सकती। एक माह पूर्व गुड़ का दाम बाजार में चार हजार रुपये प्रति कुंतल था। अब किसान व मजदूर अपने कोल्हूओं में गुड़ बना रहे हैं दाम गिरकर तीन हजार रुपये प्रति कुंतल से भी कम हो गया है। उन्होंने कहा देश के किसानों द्वारा पैदा किया गेंहू देश में सड़ रहा हैं, बावजूद गेहूं का बड़े पैमाने पर आयात किया जा रहा है। यह देश के किसानों के साथ सरकार की एक बड़ी साजिश है। इस अवसर पर अतुल जैन, ललित कुमार, जुल्फकार अली, जान आलम, कंवरपाल, राजपाल सैनी, अंकुर सैनी, विपिन कुमार, चौधरी रकम सिंह, शमशाद अली, सत्तार अहमद, अजय कुमार, राजेश, शमशेर अली आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें