ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीसड़क निर्माण शुरू नहीं करने आंदोलन की चेतावनी

सड़क निर्माण शुरू नहीं करने आंदोलन की चेतावनी

विनयखाल गेंवाली मोटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से नाराज गेंवाली गांव के ग्रामीणों ने 11 जुलाई से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में डीएम को ज्ञापन प्रेषित कर आवश्यक...

सड़क निर्माण शुरू नहीं करने आंदोलन की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीWed, 03 Jul 2019 04:19 PM
ऐप पर पढ़ें

विनयखाल गेंवाली मोटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से नाराज गेंवाली गांव के ग्रामीणों ने 11 जुलाई से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में डीएम को ज्ञापन प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। विकासखंड भिलंगना की बालगंगा तहसील का गेंवाली सीमांत गांव है। पिछले करीब तीन वर्षों से गांव के ग्रामीण विनयखाल गेंवाली मोटरमार्ग का निर्माण पूरा करने की मांग रहे हैं। ग्राम प्रधान बचन सिंह रावत ने बताया कि बीते फरवरी माह में ग्रामीणों ने 13 दिन तक भूखहड़ताल भी प्रारंभ की थी। तब एसडीएम घनसाली व विधायक के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त हुई। लेकिन इसके बावजूद भी सड़क का निर्माण प्रारंभ नहीं हो पाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर 10 जुलाई तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं कराने पर 11 जुलाई से दोबारा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें