ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीस्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

पीपीपी मोड़ पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में अव्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्रीय लोगो की बैठक बेलेश्वर मंदिर में आयोजित हुई। ग्रामीणों ने केंद्र में व्यवस्थाएं दुरस्त न होने पर 10 फरवरी...

स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीThu, 30 Jan 2020 02:56 PM
ऐप पर पढ़ें

पीपीपी मोड पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में अव्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्रीय लोगों की बैठक बेलेश्वर मंदिर में आयोजित हुई। ग्रामीणों ने केंद्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने पर 10 फरवरी को अस्पताल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है। भिलंगना ब्लॉक के सीएचसी बेलेश्वर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों की बैठक बेलेश्वर मंदिर में आयोजित हुई। इस मौके पर पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने कहा कि विश्व बैंक पोषित योजना के तहत बेलेश्वर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट को पीपीपी मोड पर दिया गया है। लेकिन संस्थान ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रहा है। कहा कि कई बार स्थानीय स्वास्थ्य प्रबंधन समिति के साथ अस्पताल प्रबंधन की बैठक में व्यवस्थाएं सुधारने का लिखित आश्वासन दिया गया लेकिन एक वर्ष बाद भी कोई सुधार नहीं हो पाया है। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव बना हुआ है। इसके साथ ही केंद्र में सफाई, पेयजल, विद्युत व अन्य स्टाफ की कमी भी बनी हुई है। जिससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संस्थान बैठक में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त न होने पर 10 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। बैठक में अस्पताल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद जोशी, हरिकृष्ण तिवाड़ी, विनोद बडोनी, दिनेश गैरोला, दयाल सिह राणा, गैणा सिंह पंवार, शैलेन्द्र रतूड़ी, हर्षलाल, जयपाल सिंह, छविराम जोशी, आशीष जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें