Vinod Kandari Reviews Development Projects and Issues in Devprayag Assembly भवन निर्माण करने वालों को नोटिस नहीं भेजेगा प्राधिकरण: कंडारी, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsVinod Kandari Reviews Development Projects and Issues in Devprayag Assembly

भवन निर्माण करने वालों को नोटिस नहीं भेजेगा प्राधिकरण: कंडारी

देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने डीएम नितिका खंडेलवाल की उपस्थिति में क्षेत्र की समस्याओं से लेकर विकास कार्यो की समीक्षा की। बैठक में चौर

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 4 Sep 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
भवन निर्माण करने वालों को नोटिस नहीं भेजेगा प्राधिकरण: कंडारी

देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने डीएम नितिका खंडेलवाल की उपस्थिति में क्षेत्र की समस्याओं से लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में चौरास क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण की ओर से भवन निर्माण को लेकर जारी नोटिस खत्म करने और आगे से नोटिस नहीं भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे। नैथाणा में प्रस्तावित स्टेडियम के लिए आरवीएनएल जिला प्रशासन को डीपीआर के अनुसार धनराशि जल्द उपलब्ध कराएगा। गुरुवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि चौरास क्षेत्र के लिए पंपिंग योजना का आजकल ट्रायल चल रहा है।

उन्होंने जल निगम और जल संस्थान को समन्वय बनाकर पुरानी और नई लाइन से जलापूर्ति के लिए शेड्यूल बनाने के निर्देश दिए। इसको लेकर शुक्रवार को नगर पंचायत कीर्तिनगर में बैठक करने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. श्याम विजय को सिल्काखाल में अस्पताल संचालन करने, क्षेत्र के सीएचसी में दी गई अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करने को कहा। विधायक ने कहा फिलहाल श्रीनगर अस्पताल में तैनात डॉ.रचित को रविवार को इन अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड की अनुमति दें। जिस पर डीएम नितिका ने तत्काल पत्र जारी करने के निर्देश दिए। रेल लाइन से प्रभावित नैथाणा, चौरास, मलेथा, रानीहाट, लक्ष्मोली सहित अन्य प्रभावित गांवों में ब्लास्टिंग से हुए नुकसान के लिए दोबारा सर्वे करने पर सहमति बनी। इसके लिए समिति प्रभावित गांवों में दो-दो दिन ग्राम प्रधान व अन्य प्रतिनिधि के साथ मिलकर सर्वे करेगी। आरवीएनएल के डीजीएम भूपेंद्र सिंह ने कहा कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर धनराशि दी जाएगी। नैथाणा में स्टेडियम के लिए एक माह के भीतर आरवीएनएल डंप पूरा कर देगा। विधायक ने परियोजना क्षेत्र में वाहनों की सख्ती से चेकिंग करने, नशेड़ियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए एएसपी जेआर जोशी को निर्देश दिए। बीडीसी मनोज कुमार जोशी ने बताया 10 सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपते हुए आरवीएनएल से कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर एसडीएम नीलू चावला,नरेंद्र कुंवर,विजय कुमार, ईई जल संस्थान दौलत बेलवाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।