ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीतानगला में मलबा डंप करने का विरोध

तानगला में मलबा डंप करने का विरोध

चंबा-धरासू हाईवे पर ऑल वेदर निर्माण कार्य से निकलने वाला मलबा तानगला के पास डंप किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने इस संबंध में एडीएम से वार्ता कर ऑल वेदर निर्माण कार्य में लगी कंपनी...

तानगला में मलबा डंप करने का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 01 Feb 2020 03:11 PM
ऐप पर पढ़ें

चंबा-धरासू हाईवे पर ऑल वेदर निर्माण कार्य से निकलने वाला मलबा तानगला के पास डंप किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने इस संबंध में एडीएम से वार्ता कर ऑल वेदर निर्माण कार्य में लगी कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।शनिवार को थौलधार ब्लॉक के डडूर और नंदगांव के ग्रामीण नई टिहरी पहुंचे। उन्होंने एडीएम डॉ. शिवचरण द्वेदी से चंबा-धरासू हाईवे पर ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा सड़क निर्माण से निकलने वाले मलबे को तानगला गदेरे में डंप किए जाने की शिकायत की। डडूर के पूर्व प्रधान दिनेश उनियाल ने कहा कि एनएच-94 पर चंबा से करीब दस किमी. आगे धरासू की ओर जाने वाली सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी रोड कटिंग का मलबा तानगला नामक गदेरे में डंप कर रही है, जिससे डडूर और नंदगांव को खतरा पैदा हो गया है। कहा बरसात के समय गदेरे में अधिक मात्रा में पानी आता है, उस दौरान पानी के साथ मलबा आने से ग्रामीणों के भवनों और जमीन को नुकसान पहुंचा सकता है। बताया इस संबंध में ग्रामीण पूर्व में डीएम को ज्ञापन सौंप चुके हैं, बावजूद निर्माण कार्य में लगी कंपनी तानगला में ही मलबा डंप करने में लगी है। उन्होंने एडीएम से तत्काल मामले का निस्तारण करने की मांग की है। मांग करने वालों में प्रदीप उनियाल, दर्शनलाल, मनीष रावत, अनीता देवी, अतर सिंह रावत, विनीता देवी, सुशांत, महावीर, राकेश आदि है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें