ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीदेवलिंग गांव के ऊपर बोल्डर गिरने से दहशत में ग्रामीण

देवलिंग गांव के ऊपर बोल्डर गिरने से दहशत में ग्रामीण

भिलंगना ब्लॉक के भिलंग पट्टी के देवलिंग गांव के ऊपर हो रहे भूधंसाव के चलते गांव को खतरा उत्पन्न हो गया है। बीते रात को पहाड़ी से गिरे बड़े बोल्डर के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कई ग्रामीणों...

देवलिंग गांव के ऊपर बोल्डर गिरने से दहशत में ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 17 Aug 2019 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

भिलंगना ब्लॉक के भिलंग पट्टी के देवलिंग गांव के ऊपर हो रहे भूधंसाव के चलते गांव को खतरा उत्पन्न हो गया है। बीते रात को पहाड़ी से गिरे बड़े बोल्डर के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कई ग्रामीणों ने अपने घरों को छोड़ अन्यत्र शरण ले ली है। ग्रामीणों ने प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा को लेकर कोई कदम न उठाने जाने पर रोष जताया है। भिलंगना ब्लॉक के देवलिंग गांव के ऊपर लगातार हो रहे भूधंसाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर से गुजर रहे घुत्तू-गंगी मोटरमार्ग निर्माण के चलते उनके गांव के ऊपर 2013 से लगातार भूधंसाव हो रहा है। गांव को हो रहे खतरे को देखते हुए वर्ष 2014 में आईआईटी रुड़की की जियोलॉजिकल टीम ने पांच सौ मीटर तक की भूमि को संवेदनशील बताकर मोटरमार्ग को अन्यत्र बनाने की शिफारिश की थी। लेकिन निर्माण एजेंसी पीएमजीएसवाई ने रिर्पोट को दरकिनार कर ठीक उसी जगह से सड़क खोद दी गई। जिससे लगातार भूधंसाव से गांव में पत्थर आने का सिलसिला जारी है। ग्रामीण शौकीन सिंह का कहना है कि बीते दिनों से हो रही बारिश के चलते गांव के ऊपर भारी दरार व बोल्डर आने से ग्रामीण विनोद सिंह रौतेला, गंभीर सिह व केदार सिंह ने अपने परिवार के साथ अपने घरों को छोड़कर अन्यत्र शरण ले ली है। बताया कि बीते रात को एक बड़ा भारी बोल्डर गांव के ऊपर से गिरकर सड़क पर ही अटक गया। गनीमत रही कि बोल्डर गांव में नहीं गिरा, अन्यथा गांव में भारी नुकसान हो सकता था। आरोप लगाया कि पूर्व में कई बार शासन-प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नही उठाये गए है। जिस कारण ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें