ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीघुमेटीधार में कूड़ा डंप करने पर ग्रामीणों ने जताया रोष

घुमेटीधार में कूड़ा डंप करने पर ग्रामीणों ने जताया रोष

नगर पंचायत चमियाला व घनसाली का कूड़ा घुमेटीधार के पास डंप किए जाने पर ग्रामीणों ने ऐतराज जताया है। स्थानीय लोगों ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर वहां से जल्द कूड़ा हटाने की मांग की...

घुमेटीधार में कूड़ा डंप करने पर ग्रामीणों ने जताया रोष
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 17 Sep 2019 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत चमियाला व घनसाली का कूड़ा घुमेटीधार के पास डंप किए जाने पर ग्रामीणों ने ऐतराज जताया है। स्थानीय लोगों ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर वहां से जल्द कूड़ा हटाने की मांग की है। मंगलवार को चमियाल और घनसाली पंचायत का कूड़ा घुमेटीधार के पास डंप किए जाने पर पिलखी, बौंर और थापला के ग्रामीणों ने रोष जताया। ग्रामीण राकेश लसियाल ने कहा कि चमियाला व घनसाली बाजार का कूड़ा घुमेटीधार के पास निस्तारित किया जा रहा है जिसके कारण छात्रों व वहां से आवाजाही करने वाले लोगों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के चलते आस-पास के क्षेत्रों में बीमारी फैलने का डर बना है। ग्रामीणों ने डीएम से उक्त स्थान से कूड़ा हटाने की मांग की है। कहा उनकी मांग का निराकरण नहीं हुआ तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में मुरारीलाल गैरोला, गोविन्द बडोनी, सुरेश गोस्वामी आदि है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें