ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीग्रामीणों ने की मोटरमार्ग के चौड़ीकरण की मांग

ग्रामीणों ने की मोटरमार्ग के चौड़ीकरण की मांग

कैम्पटी-चडोगी मोटरमार्ग धार गांव के पास संकरा होने के कारण आए दिन यहां पर वाहन दुर्घटना होने का खतरा बना है। कई बार वाहन दुर्घटना होने से बाल-बाल बच चुके हैं, जिससे यात्रियों की जान आफत में पड़ जाती...

ग्रामीणों ने की मोटरमार्ग के चौड़ीकरण की मांग
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 18 Nov 2017 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

कैम्पटी-चडोगी मोटरमार्ग धार गांव के पास संकरा होने के कारण आए दिन यहां पर वाहन दुर्घटना होने का खतरा बना है। कई बार वाहन दुर्घटना होने से बाल-बाल बच चुके हैं, जिससे यात्रियों की जान आफत में पड़ जाती है। क्षेत्र के लोगों ने लोनिवि से मोटरमार्ग का चौड़ीकरण करने के साथ दशा सुधारने की मांग की है। जौनपुर ब्लॉक के कैम्पटी-चडोगी व कैम्पटी बाईपास मोटरमार्ग धार गांव के पास बेहद संकरा है, जिससे मोटरमार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धार गांव के प्रधान अर्जुन सिंह, विरेंद्र थापली, सुरेंद्र सिंह व सरदार सिंह आदि का कहना है कि बीते 16 साल से अधिक समय से मोटरमार्ग की स्थित जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण कई बार विभागीय अधिकारियों से मोटर मार्ग का चौड़ीकरण व दुरुस्तीकरण करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। बताया कि डेढ़ माह पूर्व भी एक सवारी बस उक्त मोटरमार्ग पर दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई। उन्होंने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उक्त मोटरमार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो ग्रामीणों को आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें