Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsVillagers Demand Permanent Relocation After Landslide Damage in Chamba Block
आपदा प्रभावित चंबा के तीन गांवों के विस्थापन की मांग की

आपदा प्रभावित चंबा के तीन गांवों के विस्थापन की मांग की

संक्षेप: चंबा ब्लॉक के बनाली, जिजली और सिल्ला सौड़ गांव के ग्रामीणों ने स्थायी विस्थापन की मांग की। भूधंसाव और चट्टान गिरने से कई मकान जर्जर हो गए हैं। जिजली गांव में एक चट्टान गिरने से कई घर प्रभावित हुए हैं,...

Wed, 1 Oct 2025 04:14 PMNewswrap हिन्दुस्तान, टिहरी
share Share
Follow Us on

चंबा ब्लॉक के आपदा प्रभावित बनाली, जिजली और सिल्ला सौड़ गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल से मुलाकात कर स्थायी विस्थापन की मांग उठाई। ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि तीनों गांवों में भूधंसाव और चट्टान गिरने से कई मकान जर्जर हो चुके हैं, जिनमें रहना अब खतरे से खाली नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि जिजली गांव में 18 सितंबर को चट्टान से गिरा एक विशाल पत्थर कई घरों को नुकसान पहुंचा चुका है। सोनी देवी, कुशलानंद तिवाड़ी, दिनेश तिवाड़ी और प्यारे लाल तिवाड़ी के मकान इस घटना में प्रभावित हुए हैं और परिवार अब अस्थायी तौर पर दूसरी जगहों पर शरण लिए हुए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ग्रामीणों ने मांग की कि करीब 20 परिवारों को विस्थापित किया जाए, जिसके लिए ग्राम समाज की भूमि भी उपलब्ध है। डीएम ने भू-वैज्ञानिकों से सर्वे कराकर विस्थापन की कार्यवाही का भरोसा दिया। इस दौरान जेष्ठ प्रमुख मैठाणी ने बताया कि कई मकानों की क्षति का आकलन अब तक नहीं हुआ है और सिल्ला सौड़ व जिजली में जलापूर्ति भी ठप है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।