ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीथौलधार के ग्राम प्रधानों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

थौलधार के ग्राम प्रधानों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

थौलधार ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने सरकार से सभी मांगों के निराकरण की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी...

थौलधार के ग्राम प्रधानों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSun, 05 Jul 2020 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

थौलधार ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने सरकार से सभी मांगों के निराकरण की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी। थौलधार ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में डीएम से भेंट कर अपनी समस्याएं रखीं। संगठन अध्यक्ष ने कहा ग्राम प्रधानों को मनरेगा कार्यों को करवाने में कई समस्याएं आ रहीं हैं, जिनका समाधान किया जाना जरूरी है। उन्होंने जिले में मनरेगा में कनिष्ठ अभियंताओं व कम्प्यूटर ऑपरेटरों के रिक्त पदों को भरने, सीमेंट के कट्टे का रेट 355 से बढ़कर 460 रुपये करने, मनरेगा कार्यों का सोशल आडिट संस्था के बजाय विभागीय कर्मचारियों से करवाए जाने की मांग की। अंत्योदय व वीपीएल कार्डों का पुन: सर्वे कर पात्र लोगों को लाभ दिए जाने, मनरेगा कार्य में 200 दिन करने तथा 350 रुपये मजदूरी करने साहित दस सूत्रीय मांगों के निस्तारण करने की मांग की है। बताया उक्त मांगों के संबंध में पहले भी मांग पत्र दिया गया है, लेकिन मांगों पर कार्यवाही नहीं हो पाई। ज्ञापन देने वालों में प्रधान विनोद रावत, मोहन नेगी, संदीप रावत, महवीर चौहान, धनपाल कठैत, रविन्द्र राणा, मुकेश रावत, देवचंद रमोला आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें