ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीमानदेय भुगतान को ग्राम सेवकों का कार्य बहिष्कार

मानदेय भुगतान को ग्राम सेवकों का कार्य बहिष्कार

लंबित मानदेय सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चंबा ब्लॉक के ग्राम रोजगार सेवकों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांगो पर जल्द सकारात्मक...

मानदेय भुगतान को ग्राम सेवकों का कार्य बहिष्कार
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीFri, 17 Jan 2020 03:24 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबित मानदेय सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चंबा ब्लॉक के ग्राम रोजगार सेवकों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांगों पर जल्द सकारात्मक कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय चंबा में ग्राम रोजगार सेवकों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर कर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू किया है। ग्राम रोजगार सेवक संगठन अध्यक्ष महेश नेगी ने कहा कि उन्हें पिछले सात माह से मानदेय नहीं मिला है। जिससे उनके सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है। कहा सेवकों का विगत वर्षों का यात्रा भत्ते का भी भुगतान नहीं किया गया, उन्हें जियो टैग के लिए कोई नेट पैक और मोबाइल भी नहीं दिया जाता है। मनरेगा कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्य भी करवाए जाते हैं, खंड विकास अधिकारी ध्यान सिंह रावत को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की है। कार्यबहिष्कार करने वालों में विजय रमोला, कृष्ण कुमार बहुगुणा, नरेश चमोली, बवेन्द्र नेगी, भूपेंद्र पुंडीर, किशन नकोटी, जोगेंद्र रावत, दिनेश कुमार, कृष्णलाल उनियाल आदि है। जौनपुर ब्लॉक मनरेगा कर्मचारियों ने लबिंत मानदेय की सहित अन्य मांगों के निस्तारण न होने पर रोष जताया। संगठन अध्यक्ष हरि प्रसाद लेखवार ने कहा जल्द उनका लबिंत मानदेय का भुगतान नहीं होता है, तो मनरेगा कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। मांग करने वालों में प्रवेश पोखरियाल, सुमन रौंछेला, गोपाल रमोला, विपिन पोखरियाल, अर्जुन नेगी, राहुल भंडारी, कुलदीप पंवार, देवीप्रसाद डोभाल, आशीष सकलानी, बृजेश कोठियाल, दीपेंद्र पंवार आदि हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें