ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीटिहरी में विद्या भारती की संकुल स्तरीय क्रीड़ा व बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

टिहरी में विद्या भारती की संकुल स्तरीय क्रीड़ा व बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

विद्या भारती की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर नई टिहरी में संकुल स्तरीय क्रीड़ा व बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संकुल के 12 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।रविवार...

टिहरी में विद्या भारती की संकुल स्तरीय क्रीड़ा व बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSun, 01 Sep 2019 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्या भारती की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर नई टिहरी में संकुल स्तरीय क्रीड़ा व बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संकुल के 12 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर प्रदर्शनी मैदान बौराड़ी में संकुल स्तरीय क्रीड़ा व बौद्धिक प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आनंद मोहन पैन्यूली व प्रधानाचार्य दौलतराम बिजल्वाण ने किया।

प्रतियोगिता के प्रश्नमंच में आजाद मैदान व भागीरथी पुरम, विज्ञान प्रश्नमंच में नागणी व भागीरथी पुरम, गीत में चंबा व चोपड़ियालगांव, भाषण में चंबा व नागणी, कला प्रतियोगिता में भागीरथी पुरम व चोपडियालगांव, बौद्धिक गणित में भागीरथीपुरम व बौराड़ी, विज्ञान प्रदर्शनी में नागणी व जड़धारगांव क्रमश प्रथम व द्वितीय रहे। जबकि 100मीटर में जे-ब्लॉक, भागीरथीपुरम व चंबा, 200मीटर में नागणी, रानीचौरी व नागणी, 400मीटर में नागणी, भागीरथीपुरम व चंबा, ऊंचीकूद में आजाद मैदान, रानीचौरी व जड़धारगांव, लंबीकूद में रानीचौरी, आजाद मैदान व नागणी, गोलाफेंक में आजाद मैदान, रानीचौरी व जड़धारगांव, खो-खो में बौराड़ी व सी-ब्लॉक, प्राथमिक कबड्डी में चंबा व बौराड़ी तथा जूनि वर्ग में नागणी व बौराड़ी क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य चंबा मोहन सिंह कुमाई, आनंद सिंह पुंडीर, रामस्वरुप डबराल, कमलेश्वर बडोनी, गुरु प्रसाद उनियाल, शशीचंद्र उनियाल, सुभाष उनियाल, दिनेश पांडेय, डिमेश्वर बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें