ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीरंगोली में सोनी व पर्यटन प्रबंधन में वैशाली ने मारी बाजी

रंगोली में सोनी व पर्यटन प्रबंधन में वैशाली ने मारी बाजी

स्व. धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित नाटक, पोस्टर डिजायन सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के पर्यटन विभागाध्यक्ष डॉ. संजय मेहर ने...

रंगोली में सोनी व पर्यटन प्रबंधन में वैशाली ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीWed, 22 May 2019 02:18 PM
ऐप पर पढ़ें

स्व. धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित नाटक, पोस्टर डिजाइन सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के पर्यटन विभागाध्यक्ष डा. संजय मेहर ने छात्र-छात्राओं को विभागीय परिषद के तहत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। बुधवार को राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में संचालित विभिन्न विभागीय संबंधी गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने साहसिक पर्यटन का जिक्र करते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए शारीरिक व मानसिक दृढ़ता के साथ कार्य के प्रति प्रतिबद्धता तथा मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ने की ललक होनी आवश्यक है। छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित नाटकों, पर्यटन संबंधित पोस्टर डिजाइनों, प्रदेश की पौराणिक धरोहरों जैसी सांस्कृतिक सभ्यताओं की अनोखी झलक प्रस्तुत कर दर्शकों को अपने स्थानों पर बांधे रखा। प्रतियोगिता विषय साहसिक पर्यटक में संभानाएं एवं चुनौतियां के पक्ष में बोलते हुए आकाश चौहान प्रथम, विपक्ष में बोलते हुए सुमित नेगी द्वितीय रहे। रंगोली में सोनी प्रथम, सोनल थलवाल द्वितीय रही। पर्यटन प्रबंधन में वैशाली, रागिनी, बालिका शिक्षा पर नुक्कड नाटक में रजत, रवीना, वैशाली, पायल, सोनी, पोस्टर पर्यटन में सोनी, पायल व सोनम, सांस्कृतिक कार्यक्रम में रिंकी, बबीता, शानू, विनीता, आकाश, सागर बेलवाल, कॉमेडी में आकाश चौहान, गढ़वाली गीत नृत्य में सागर बेलवाल, विनीता नेगी क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इस मौके पर डॉ. आराधना, डॉ. शैलजा नेगी, ईरा सिंह, नुपूर गर्ग, पारुल, उमेश मैथानी, चंदा टी नौटियाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें