टिहरी जिले की टीम क्रिकेट प्रतियोगिता में दिखाएगी दमखम
नई टिहरी, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के ओर से हल्द्वानी और उद्यमसिंह नगर में 25 मार्च से आयोजित होने वाले सीनियर ओपन एज कैटेगरी

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के ओर से हल्द्वानी और उद्यमसिंह नगर में 25 मार्च से आयोजित होने वाले सीनियर ओपन एज कैटेगरी इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टिहरी जिले की टीम प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गई है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन टिहरी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, सचिव राजवीर भंडारी, उपाध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, कोषाध्यक्ष जयेंद्र सिंह की देखरेख में सोमवार को कप्तान व विकेटकीपर संजीव साजवां और कोच संजय गौड़ के निर्देशन में 15 सदस्यीय टीम टूर्नामेंट कें प्रतिभाग करने के लिए गंतव्य को रवाना हो गई है। एसोसिएशन के सचिव राजवीर भंडारी ने बताया कि टीम में आशुतोष बहुगुणा, विशाल रावत, शिवम रावत, लक्ष्य बिष्ट, नवेंद्र रावत, अभिषेक बर्थवाल, रोहित यादव, दिव्यांशु उनियाल, किशनवीर, विपिन अधिकारी, आदित्य सेमवाल, ऋषभ शर्मा, अखिलेश उनियाल और देव चड्ढ़ा को जगह मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।