एसआरटी परिसर का यूजीसी समिति ने किया निरीक्षण
समिति 30 केंद्रीय विद्यालयों का निरीक्षण करने के बाद यूजीसी को रिपोर्ट सौंपेगी एसआरटी परिसर का यूजीसी समिति ने किया निरीक्षण

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाही थौल टिहरी का तीन सदस्यीय यूजीसी समिति ने शुक्रवार को भौतिक निरीक्षण किया। कार्मिकों से वार्ता कर सुझावों का आदान-प्रदान भी किया। यूजीसी द्वारा गठित तीन सदस्य समिति के प्रो.बीआर बामनिया, प्रो. लोकेश गुप्ता और प्रो. नीतू थपलियाल ने एसआरटी परिसर में भौतिक रूप से विकलांग छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों , शिक्षकों व कर्मचारियों सहित अन्य को दी जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षाओं ,प्रयोगशालाओं, खेल का मैदान, पुरुष एवं महिला छात्रावास, खेल विभाग, पुस्तकालय, निदेशक कार्यालय व परीक्षा काल में विभिन्न सुविधाओं का भी जायजा लिया। शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए जैसे व्हीलचेयर, रैम, बाथरूम लिफ्ट, दिव्यांगों के अध्ययन-अध्यापन को दी जाने वाली सुविधा, छात्रावास से परिसर में आने-जाने के लिए वाहन आदि का भी समिति ने जायजा लिया। परिसर की विधाओं का अध्ययन करने के बाद सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों तथा अधिकारियों से वार्ता कर विभिन्न सुझाव देते हुए सुझाव भी लिए। बताया कि यह समिति भारत के 30 केंद्रीय विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने के अपनी रिपोर्ट यूजीसी को देगी। ताकि आने वाले समय में दिव्यांगों और भौतिक रूप से अशक्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, शोधार्थियों, कर्मचारियों व अधिकारियों को आने-जाने सहित अन्य सुविधायें दी जा सकें। जिसके लिए धन भी यूजीसी प्रदान करेगा। इस अवसर पर प्रभारी निदेशक प्रो. एमएस नेगी, प्रो.एनके अग्रवाल, प्रो. एसके शर्मा, प्रो. सुबोध कुमार, डा. केसी पेटवाल, डा. रविंद्र सिंह, डा. हंसराज बिष्ट, डा. दिनेश नेगी, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा, राजकिशोर थपलियाल, सुदामा लाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।