ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीमलबे की चपेट में आए दो वाहन, हादसा टला

मलबे की चपेट में आए दो वाहन, हादसा टला

मलबा गिरने से पहले ही हादसे को भांपते हुये भाग कर दूर खड़े हुये कार सवाल 12 लोग बीती रात को मलबे की चपेट में आये दो वाहन, हादसा...

मलबे की चपेट में आए दो वाहन, हादसा टला
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीFri, 10 Jan 2020 03:58 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर मुल्यागांव के समीप गुरुवार देर रात दो वाहन भारी बोल्डरों की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पत्थरों को गिरते देख वाहनों में सवार एक दर्जन सवारियों पहले ही उतर गई। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। गुरुवार रात करीब दस बजे देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग स्थित मुल्यागाव में ऑल वैदर रोड़ कटिंग का मलबा भारी पत्थरों के साथ भरभराकर सड़क पर आ गिरा। मलबे की चपेट में दो छोटे चौपहिया वाहन आ गए। जिसमे जोशीमठ से हरिद्वार जा रही टाटा नेक्सन भारी बोल्डर से पिचक गयी। जबकि ऋषिकेश से जोशीमठ जा रही कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि मलबा गिरते देख दोनों वाहनों में सवार 12 लोग पहले ही उतर गए। इससे यहाँ बड़ा हादसा होने से टल गया। भारी मलबा आने से यहाँ लम्बा जाम भी लग गया। एनएच पे काफी मशक्कत से बोल्डरों को मशीनों से तोड़कर व जेसीबी से सड़क से मलबा हटाकर आधी रात को ही यातायात बहाल किया।थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपालसिंह रावत ने बताया कि गुरुवार रात जोशीमठ से 5 लोगों के साथ हरिद्वार ज्वालापुर फेंड्स कॉलोनी निवासी अजय चौधरी अपनी वाहन टाटा नेक्सन से लौट रहे थे। मुल्यागाव गाव के समीप पत्थर गिरते देख सवार पांचों लोग तुरंत उतरकर निकल भागे। इस बीच भारी बोल्डर आ गिरने से उनका वाहन चकनाचूर हो गया। वहीं देहरादून से खुशाल सिंह की इनोवा कार से जोशीमठ जा रहे सात लोग भी यहाँ मलबा गिरते देख उतर गए। इनोवा कार का बोनट भारी बोल्डर से क्षतिग्रस्त हो गया। मलबे की चपेट में आने से बचने में सभी ने भगवान का आभार जताया। सूचना पर पहुँची पुलिस व एनएच टीम ने आधी रात तक मलबा हटाकर यातायात को सुचारु किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें