Tributes Paid to Martyrs of Mussoorie Shooting Incident During Uttarakhand Movement राज्य निर्माण में बलिदान देने वालों को याद किया, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsTributes Paid to Martyrs of Mussoorie Shooting Incident During Uttarakhand Movement

राज्य निर्माण में बलिदान देने वालों को याद किया

उतराखंड राज्यांदोलन के दौरान मसूरी गोली कांड में शहादत देने वाली स्व.बेलमति चौहान,हंसा धनाई समेत सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कहा कि राज्य

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 2 Sep 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
राज्य निर्माण में बलिदान देने वालों को याद किया

उतराखंड राज्यांदोलन के दौरान मसूरी गोली कांड में शहादत देने वाली बेलमति चौहान, हंसा धनाई समेत सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कहा कि राज्य निर्माण के लिए जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया है, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। मंगलवार के गजा में स्थित शहीद स्मारक पर बेलमति चौहान के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। कहा कि 2 सितंबर 1994 को शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे लोगों पर तत्कालीन यूपी पुलिस ने गोलियां चला कर आंदोलन को दबाने का कुच्रक रचा। आंदोलनकारी व नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि शहीदों के बलिदान से अलग राज्य मिला।

उनके सर्वोच्च बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ताजवीर खाती,शहीद के पुत्र रणजीत चौहान,चंबा ज्येष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी, टंखी सिंह नेगी,जसवंत चौहान,सुनील चौहान,रंजना चौहान,नीरज सुकेती, विनोद चौहान,भरत असवाल,पूरण चौहान,राजेंद्र सजवाण, मदन खडवाल, मान सिंह चौहान, राजेंद्र चौहान, रघुवीर खाती आदि मौजूद थे। दूसरी, बौराड़ी में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने भी मसूरी गोली कांड के शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य निर्माण नहीं हो रहा है। प्रदेश में भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,महंगाई चरम पर है। इस मौके पर मंच के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, राकेश राणा, डॉ.राकेश भूषण गोदियाल, मुशरर्फ अली, अमित पंत आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।