Tribute to Martyr Vikram Singh Negi Soil Collection Ceremony in Himachal Pradesh सैन्य धाम के लिए शहीद विक्रम के आंगन से ले गए मिट्टी, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsTribute to Martyr Vikram Singh Negi Soil Collection Ceremony in Himachal Pradesh

सैन्य धाम के लिए शहीद विक्रम के आंगन से ले गए मिट्टी

चंबा ब्लॉक के बिमाण गांव में शहीद विक्रम सिंह नेगी की याद में सैनिक कल्याण विभाग ने मिट्टी एकत्रित की। विक्रम ने भारत माता की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया। शहीद सम्मान यात्रा के दौरान अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 1 Oct 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
सैन्य धाम के लिए शहीद विक्रम के आंगन से ले गए मिट्टी

चंबा ब्लॉक की धार-अकरिया पट्टी के ग्राम बिमाण गांव निवासी शहीद विक्रम सिंह नेगी के आंगन से सैनिक कल्याण विभाग ने मिट्टी एकत्रित कर उनके बलिदान को याद किया। विक्रम ने कम उम्र में ही भारत माता की रक्षा के लिए अपने सर्वोच्च बलिदान दिया है। बुधवार को शहीद सम्मान यात्रा के तहत शहीद विक्रम सिंह नेगी के गांव पहुंचे सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को उन्हें नमन करते हुए आंगन मिट्टी ले गए। इस दौरान शहीद के परिजन व अन्य ग्रामीण भावुक हो गए। सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन बलवंत सिंह रावत ने कहा कि द्वितीय चरण के इस अभियान के तहत वीर शहीद सैनिकों के घरों से मिट्टी एकत्रित कर सैन्य धाम ले जाई जाएगी।

कहा कि गत वर्ष जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में दुश्मनों के साथ लोहा लेते हुए विक्रम सिंह नेगी ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान,जिला पंचायत सदस्य ताजबीर खाती,प्रधान बिशन देवी,पूर्व प्रधान सुरेंद्र नेगी,मदन खडवाल,बुद्धि सौंटियाल,राजस्व उप निरीक्षक पूजा राणा,नरेंद्र राणा,पूर्व सैनिक बलवंत चौहान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।