Training Workshop on Human-Wildlife Conflict Prevention and Skills Development Conducted by Forest Department कार्यशाला में वन कार्मिकों को कौशल प्रशिक्षण दिया गया, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsTraining Workshop on Human-Wildlife Conflict Prevention and Skills Development Conducted by Forest Department

कार्यशाला में वन कार्मिकों को कौशल प्रशिक्षण दिया गया

देवप्रयाग, संवाददाता। वन विभाग की माणिकनाथ रेंज के वनकर्मियों की एक दिवसीय मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम व कौशल विकास पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। ज

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 27 Dec 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on
कार्यशाला में वन कार्मिकों को कौशल प्रशिक्षण दिया गया

वन विभाग की माणिकनाथ रेंज के वनकर्मियों की एक दिवसीय मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम और कौशल विकास पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। जिसमें विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। रेंज कार्यालय देवप्रयाग में आयोजित कार्यशाला में वनकर्मियों, आरआरटी व क्यूआरटी कार्मिकों को विभिन्न रेस्क्यू उपकरणों जिनमें कैमरा ट्रैप, स्नेयर पोल, वन्यजीव रेस्क्यू में प्रयोग होने वाली अन्य उपकरणों की जानकारियों देकर प्रशिक्षित किया गया। साथ ही वन कर्मियों को मानसिक रूप से सशक्त रहने को भी प्रेरित किया गया। जिससे वह मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटना घटित होने की अवस्था में त्वरित और प्रभावशाली ढंग से कार्य कर सकें। कार्मिकों द्वारा विभिन्न रेस्क्यू उपकरणों का प्रयोग करते वन्यजीवों के रेस्क्यू को मॉक ड्रिल भी इस मौके पर की गई। कार्यशाला में वन क्षेत्राधिकारी माणिकनाथ रेंज मदन सिंह रावत, उप वन क्षेत्राधिकारी सुखदेव प्रसाद बडोनी, सीताराम डबराल, वन दरोगा संजय रौथाण, सुरेश चन्द्र पैन्युली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।