ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीजोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण

अति संवेदनशीलता मानचित्रण विषय पर दिया गया प्रशिक्षण जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया...

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,टिहरीMon, 13 Dec 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अति संवेदनशीलता मानचित्रण विषय पर दिया गया प्रशिक्षण

नई टिहरी। संवाददाता

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम इवा श्रीवास्तव के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को तेज करते हुये जनपद में नियुक्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के लिए अति संवेदनशीलता मानचित्रण विषय पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विकास भवन के बहुउद्देशीय हाल में सीडीओ नमामि बंसल की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर सतीश नौटियाल, दीपक रतूड़ी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी एसएल शाह ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनरों ने मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदेय स्थलों में स्थापित सभी आवश्यक सुविधाओं में विद्युत, शौचालय, पेयजल, रैम्प, प्रवेश व निकासी द्वार तथा दूरसंचार कनेक्टिविटी जैसी संवेदनशीलता एवं अति संवेदनशीलता से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं की सूचना निर्धारित प्रारूप में भरकर उपलब्ध कराने की जानकारी बारीकी से जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी। इस अवसर पर सीडीओ नमामि बंसल ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि उन्हें निर्वाचन के सफल सम्पादन के लिए जो भी जिम्मेदारी दी गयी है। उसका निर्वह्न इमानदारी से करें। भारत निर्वाचन आयोग से निर्वाचन सम्बन्धी जो भी दिशा-निर्देश हमें समय-समय पर निर्गत होंगे। उसकी जानकारी वाटसअप ग्रुप के माध्यम से सम्बन्धितों को दी जायेगी। साथ ही उन्होंने कोविड गाईड लाईन का भी कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिये। प्रशिक्षण में 29 में से 25 जोनल मजिस्ट्रेट और 107 में 101 सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजुद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें