थत्यूड़ और ढाणा बाजार में अलाव जलाने की मांग
व्यापार मंडल ने ललाव की मांग को लेकर एसडीएक को लिखा पत्र थत्यूड़ और ढाणा बाजार में अलाव जलाने की मांग

कड़ाके की ठंड से जूझ रहे थत्यूड़ और ढाणा बाजार के लोगों को राहत देने के लिए व्यापार मंडल ने स्थानीय प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग की है। इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष अकवीर पंवार ने एसडीएम धनोल्टी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। अकवीर पंवार ने एसडीएम को लिखे पत्र में बताया कि मुख्य बाजार थत्यूड़ और ढाणा में व्यापारी, पुलिसकर्मी और राहगीर ठंड से बेहाल हैं। सर्दी के इस मौसम में बाजारों में अलाव जलाने की व्यवस्था होना बेहद जरूरी है। इससे आम लोगों को राहत प्रदान मिलेगी। आम लोगों के लिए ठंड से बचाव को सुरक्षित माहौल भी सुनिश्चित करेगा। इसलिए थत्यूड़ व ढाणा बाजार में अलाव की व्यवस्था तत्काल की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।