ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीसिलौड़ गांव में तिसाली जात का आयोजन

सिलौड़ गांव में तिसाली जात का आयोजन

नई टिहरी। श्रीकृष्ण नगेला मंदिर समिति ग्राम सिलौड़ गांव की ओर से अपने ईष्ट देव श्री कृष्ण नगेला की तिसाली जात का आगामी सात जून से तीन दिवसीय आयोजन...

सिलौड़ गांव  में तिसाली जात का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 21 May 2022 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीकृष्ण नगेला मंदिर समिति ग्राम सिलौड़ गांव की ओर से अपने ईष्ट देव श्री कृष्ण नगेला की तिसाली जात का आगामी सात जून से तीन दिवसीय आयोजन किया जाऐगा। मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद बड़ोनी ने बताया कि जात कार्यक्रम के तहत छह जून को देवप्रयाग संगम तट पर डोली को स्नान करवाया जाऐगा। सात जून को कलश यात्रा, देव पूजन, आठ को रात्रि मडांण एवं जागरण तथा नौ जून को गांव में देव डोली भ्रमण, हवन के बाद भंडारे के आयोजन के साथ जात का समापन होगा। समिति के सचिव राजेश बडोनी, तथा कोषाध्यक्ष मोहन चंद्र बडोनी ने लोगों से जात कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें