Thief Breaks into Home in C Block Type-2 Steals Cash and Leaves Sweater Behind नई टिहरी में कमरे का ताला तोड़कर नकदी चोरी की, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsThief Breaks into Home in C Block Type-2 Steals Cash and Leaves Sweater Behind

नई टिहरी में कमरे का ताला तोड़कर नकदी चोरी की

नई टिहरी, संवाददाता। नगर क्षेत्र के सी ब्लॉक टाइप-2 में शनिवार रात को चोर ने एक कमरे का ताला तोड़कर घर में रखी कुछ नकदी चोरी कर ली। चोर अपना स्वेटर कम

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 29 Dec 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on
नई टिहरी में कमरे का ताला तोड़कर नकदी चोरी की

नगर क्षेत्र के सी ब्लॉक टाइप-2 में शनिवार रात को चोर ने एक कमरे का ताला तोड़कर घर में रखी कुछ नकदी चोरी कर ली। चोर अपना स्वेटर कमरे में ही छोड़ गया। पीड़ित व्यक्ति ने रविवार को थाने में तहरीर देकर चोर को पकड़ने की मांग की। लोगों ने चोरी की घटना का खुलासा कर गश्त बढ़ाने की मांग की है। शनिवार रात को चोर ने बाजार के सीमावर्ती सी ब्लॉक टाइप-दो में सरकारी आवासीय कालोनी के कमरा नंबर सात का ताला तोड़कर अंदर अलमारी में रखे करीब चार हजार रुपये चोरी किया। हालांकि घर का अन्य सभी सामान सुरक्षित बताया जा रहा है। कमरे में रह रहे पवनेश बिष्ट ने बताया कि वे लोनिवि आठवां वृत्त कार्यालय नई टिहरी में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि सर्दियों की छुट्टियों में बच्चे अपने गांव पडागली चले गए थे। शनिवार को वह भी अपने गांव चले गए थे और उसी रात को चोर ने ताला तोड़कर चोरी की। प्रभारी कोतवाली अजय कुमार जाटव ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। इसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है जल्द इसका खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।