ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीसंयुक्त टीम ने दुकानों का निरीक्षण कर स्वच्छता की हिदायत दी

संयुक्त टीम ने दुकानों का निरीक्षण कर स्वच्छता की हिदायत दी

पॉलीथिन का प्रयोग व गंदगी फैलाने वाले कारोबारियों को लेकर पालिका, खाद्य सुरक्षा विभाग व पशु डाक्टरों ने संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया। पालिका ने 11 चालान करते हुए 17 हजार 500 का अर्थदंड...

संयुक्त टीम ने दुकानों का निरीक्षण कर स्वच्छता की हिदायत दी
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 07 Sep 2019 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

पॉलीथिन का प्रयोग व गंदगी फैलाने वाले कारोबारियों को लेकर पालिका, खाद्य सुरक्षा विभाग व पशु डाक्टरों ने संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया। पालिका ने 11 चालान करते हुए 17 हजार 500 का अर्थदंड वसूला। जबकि खाद्य सुरक्षा विभाग ने 18 खाद्य कारोबारी दुकानों का निरीक्षण किया। जिनमें से 12 दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा के मानकों का पालन न करने पर नोटिस जारी किये। शनिवार को बौराड़ी, भागीरथीपुरम व नई टिहरी में संयुक्त टीम ने निरीक्षण अभियान चलाया खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि 18 दुकानों को निरीक्षण का 12 को नोटिस थमाये गये हैं। नोटिस का संतोषजनक जबाब न मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा ने बताया कि निरीक्षण में 8 किलो तौर दाल, तेल की 8 बोतलें, बिस्कुट के 28 पैकेट खराब होने के चलते मौके पर ही नष्ट किये गये। धुम्रपान निषेध क्षेत्र का बोर्ड न लगाने पर 3 मिठाई की दुकानों के चालान काटे गये। पालिका ईओ राजेंद्र सिंह सजवाण ने बतया कि पालीथीन का प्रयोग करने पर दो चालान काटकर कर 10 हजार जुर्माना वसूला गया। 9 चालान गंदगी फैलाने को लेकर काटे गये जिनसे साढ़े सात हजार का जुर्माना वसूला गया। मौके पर पशु चिकित्साधिकारी डा अमित वर्मा ने मीट की दुकानों का निरीक्षण कर उन्हें सफाई रखने की हिदायत देते हुये कहा कि बासी मांस की बिक्री पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें