ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीछात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

चएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन फार्म शुल्क बढ़ाए जाने पर एसआरटी परिसर के छात्र भड़क गए। आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को परिसर में विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। छात्रों...

छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन 
छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीMon, 12 Jun 2017 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

चएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन फार्म शुल्क बढ़ाए जाने पर एसआरटी परिसर के छात्र भड़क गए। आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को परिसर में विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। छात्रों ने बढ़ाई गई शुल्क को वापस लेने की मांग की है। ऐसा न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के छात्र मुख्य गेट पर एकत्र हुए। यहां विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। आक्रोशित छात्र-छात्राओं का कहना था कि इस समय बीए, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम सहित अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं, लेकिन विवि प्रशासन की ओर से आवेदन शुल्क बढ़ाया गया है। पिछले साल यह शुल्क 50 रुपये था, जो अब बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया है। इससे खासकर गरीब तबके के छात्र-छात्राओं पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने परिसर के कार्यकारी निदेशक डॉ. जेडीएस नेगी के माध्यम से विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजकर शुल्क वापस लेने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में सुनिल रावत, राहुल बिजल्वाण, सचिन सजवाण, जयेंद्र रावत, संदीप सजवाण, गौरव सिंह, सुमित सजवाण, राजेश रमोला, अमन सजवाण आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें