ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीछात्रों ने किया कुलपति को हटाये जाने का विरोध

छात्रों ने किया कुलपति को हटाये जाने का विरोध

एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने एचएनबी विवि के कुलपति को हटाये जाने का विरोध किया है। इस संबंध में राष्ट्रपति और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को...

छात्रों ने किया कुलपति को हटाये जाने का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीWed, 22 Nov 2017 04:49 PM
ऐप पर पढ़ें

एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने एचएनबी विवि के कुलपति को हटाये जाने का विरोध किया है। इस संबंध में राष्ट्रपति और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कुलपति प्रो.जेएल कौल को पद से न हटाने और उन पर लगे आरोपों की पुनः जांच करने की मांग की है। बुधवार को स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में एबीवीपी से जुड़े छात्र संघ पदाधिकारियों ने एचएनबी केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो.जेलएल कौल को पद से न हटाये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को ज्ञापन प्रेषित किया। छात्रसंघ अध्यक्ष सुशील रावत ने बताया कि कुलपति पर वर्ष 2016 में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं बरतने के आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि विवि के कुलपति की कार्यशैली एवं व्यवहार कुशलता से समस्त छात्र-छात्राएं प्रभावित एवं प्रेरित हैं। कुलपति ने विवि के हित एवं विकास में बड़ी तीव्रता से कार्य किया है। ज्ञापन भेजने वालों में हिमांशु रावत, बृजेश खाती, अक्षत पवन बिजल्वाण, राहुल बिजल्वाण, योगेश उनियाल, रचना पुंडीर आदि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि एचएनबी विवि के कुलपति पर कथित भ्रष्टाचार का आरोप है। जिसके बाद राज्य सरकार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उन्हें पद से हटाने को मंजूरी देने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें