ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीछात्राओं ने दफ्तरों का भमण कर जुटाई जानकारी

छात्राओं ने दफ्तरों का भमण कर जुटाई जानकारी

बेटियों के भविष्य के प्रति अभिभावक रहें जागरूक: डीएम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत राबाइंका नई टिहरी और राइंका मौलधार की छात्राओं ने जिला मुख्यालय स्थिति विभिन्न...

छात्राओं ने दफ्तरों का भमण कर जुटाई जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीFri, 23 Aug 2019 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत राबाइंका नई टिहरी और राइंका मौलधार की छात्राओं ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न दफ्तरों का भ्रमण किया। संबंधित अधिकारियों से विभिन्न पटलों पर किए जाने वाले कार्यों के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। गुरुवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मेरु सुपिणु-मेरु लक्ष्य को लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बौराड़ी तथा राजकीय इंटर कॉलेज मौलधार की छात्रों ने कलक्ट्रेट, वन विभाग, सीएमओ, विकास भवन सहित कई अन्य दफ्तरों का भ्रमण कर दफ्तरों के विभिन्न पटलों पर किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी जुटाई। भ्रमण कार्यक्रम के बाद छात्रों ने सीडीओ सभागार में डीएम डॉ. वी षणमुगम के साथ भ्रमण के दौरान जुटाई गई जानकारी को साझा किया। छात्रा सिमरन कैंतुरा ने बताया कि सीएमओ डॉ. भागीरथी जंगपागी ने छात्राओं को भ्रूण हत्या करने वालों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। छात्रा पूनम ने बताया कि दफ्तरों के भ्रमण से उन्हीं अधिकारी बनाने की सीख मिली है। डीएम ने कहा कि सरकार की ओर से छात्रों की पढ़ाई तथा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका छात्राओं को लाभ उठाना चाहिए। कहा बेटियों के प्रति सबसे पहले अभिभावकों को जागरूक होना चाहिए तभी बेटियों के सपने साकार होंगे साथ ही बेटियों को किसी से कम नहीं आंकना चाहिए। इस मौके सीडीओ आशीष भटगाईं, डीडीओ आनंद सिंह भाकुनी, डीईओ बेसिक सुदर्शन बिष्ट आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें