ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीवार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा

वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा

अजय भट्ट सरस्तवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट चमियाला का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर...

वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 23 Dec 2017 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

अजय भट्ट सरस्तवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट चमियाला का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने छात्रों को भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा दिए जाने पर जोर दिया।शनिवार को अजय भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने किया। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के शिक्षक कम वेतन व सीमित संसाधनों में भी गुणवत्तापरक शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। जो कि छात्रों को भारतीय संस्कृति के अनुरुप ढालने के लिए कृत संकल्प हैं। मुख्य वक्ता विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक सत्यप्रसाद बंगवाल ने कहा कि देश को पश्चिमी संस्कृति नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा की आवश्यकता है। जिसके लिए विद्या भारती के विद्यालय पूरी लगन से कार्य कर रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसोला ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति जीवन में ऊंचाईयों को छू सकता है। इसके लिए शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों को संस्कारित व गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए प्रयास करने होंगे। इस मौके पर छात्रों ने गढ़वाली लोकनृत्य, लोकगीत, योगासन तथा भ्रष्टाचार, भूखमरी व बेरोजगारी पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए। मौके पर बीईओ एसके अंथवाल, भगवती प्रसाद भट्ट, पिचपन सिंह रावत, आनंद बिष्ट, रामकुमार कठैत, चंद्रकिशोर मैठाणी, नत्थी सिंह रावत, अजीत नेगी, बरफ लाल, हर्षलाल, नथा सिंह रमोला, सतपन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें