ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीहाईवे का मलबा कालेज मार्ग पर डंप करने पर भड़के छात्र

हाईवे का मलबा कालेज मार्ग पर डंप करने पर भड़के छात्र

ऑल वेदर रोड़ निर्माण का मलबा राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के पैदल मार्ग डाले जाने पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कड़ा रोष जताया है। नाराज छात्र-छात्राओं ने तहसीलदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन...

हाईवे का मलबा कालेज मार्ग पर डंप करने पर भड़के छात्र
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 13 Aug 2019 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल वेदर रोड निर्माण का मलबा राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के पैदल मार्ग डाले जाने पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कड़ा रोष जताया है। नाराज छात्र-छात्राओं ने तहसीलदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन प्रेषित कर पैदल मार्ग से शीघ्र मलबा हटाने की मांग की है। राजकीय महाविदद्यालय देवप्रयाग के छात्र-छात्राओं ने एनएच की ओर से ऑल वेदर रोड कटिंग का मलबा महाविद्यालय को आने वाले पैदल मार्ग पर डंप किए जाने पर नाराजगी जताई है। छात्र संघ अध्यक्ष बलवन्त सिंह का कहना है कि एनएच की ओर से ऑल वेदर रोड़ कटिंग का मलवा लगातार कॉलेज के पैदल मार्ग पर फेंका जा रहा है। जिससे पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कहा कि अधिकांश छात्र-छात्राओ का इसी मार्ग से कॉलेज आना-जाना होता है। इसके साथ ही अलकनंदा नदी से सटे पैदल मार्ग पर पड़े मलबे पर हमेशा फिसलने का भय बना रहता है। जिससे बारिश के मौसम के चलते यहां से आने-जाने वाले छात्र-छात्राओ को नदी में गिरने का हमेशा अंदेशा बना रहता है। छात्रों ने तहसीलदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन प्रेषित कर पैदल मार्ग पर पड़े मलबे को हटाकर क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरस्त किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि संजय भट्ट, सचिव राधा, सह सचिव रश्मि, कोषाध्यक्ष नीरज पंचपुरी, प्रिया, रीना, संदीप, आरती, मनीष, मोनिका आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें