ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीविवि कर्मचारियों की हड़ताल छात्रों पर भारी

विवि कर्मचारियों की हड़ताल छात्रों पर भारी

श्रीदेव सुमन विवि मुख्यालय बादशाहीथौल में चल रहे कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार के चलते छात्र-छात्राओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विवि की ओर से जारी हुए बीएड के परीक्षा परिणाम में...

विवि कर्मचारियों की हड़ताल छात्रों पर भारी
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 17 Sep 2019 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीदेव सुमन विवि मुख्यालय बादशाहीथौल में चल रहे कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार के चलते छात्र-छात्राओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विवि की ओर से जारी हुए बीएड के परीक्षा परिणाम में अंकतालिका में हुई त्रुटियों के चलते छात्र-छात्राएं एस-टीईटी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते विवि मुख्यालय आने वाले छात्र-छात्राएं बैरंग लौटने को मजबूर हैं। श्रीदेव सुमन विवि में आउटसोर्स कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार छात्र-छात्राओं पर भारी पड़ रहा है। विभिन्न बीएड कॉलेज के छात्रों की बीएड परीक्षा की अंकतालिका में हुई गड़बड़ी के चलते छात्र एस-टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। नार्दन इंडियन कॉलेज हरिद्वार से आए जितेंद्र कुमार, अरिहंत बीएड कॉलेज हरिद्वार की छात्रा कुमारी साक्षी का कहना है कि बीते 3 सितंबर को उनकी बीएड परीक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं। लेकिन कई छात्रों की अंकतालिका में गड़बड़ी होने के साथ ही कई छात्रों के परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट पर खुल नहीं रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंकतालिका में सुधार को लेकर वह बीते शुक्रवार से लगातार विवि मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कर्मचारियों के आंदोलन के चलते उनकी अंकतालिकाओं में हुई गड़बड़ी ठीक नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि टीईटी परीक्षा आवेदन के लिए अंतिम तिथि बुधवार 18 सितंबर तक रखी गई है। ऐसे में अंकतालिकाओं में सुधार न होने पर वह परीक्षा में आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे। इस मौके पर ओमप्रकाश, धनंजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें