Severe Rain Damage Bhilangna Block Roads Require Immediate Repair Funds भिलंगना की सड़कों के लिए डीएम ने मांगे 4.20 करोड़, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsSevere Rain Damage Bhilangna Block Roads Require Immediate Repair Funds

भिलंगना की सड़कों के लिए डीएम ने मांगे 4.20 करोड़

जुलाई और अगस्त में अतिवृष्टि से भिलंगना ब्लॉक के कई सड़कों को नुकसान हुआ। धनराशि के अभाव में मरम्मत कार्य नहीं हो पाए हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी ने तीन मोटर मार्गों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 1 Oct 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
भिलंगना की सड़कों के लिए डीएम ने मांगे 4.20 करोड़

बीते जुलाई और अगस्त माह में अतिवृष्टि और बादल फटने से भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ बूढाकेदार और भिलंगना पट्टी क्षेत्र के कई सड़कों को नुकसान पहुंचा था। धनराशि के अभाव में इन सड़कों की अभी तक मरम्मत और अन्य सुधारीकरण कार्य नहीं हो पाए हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने यूआरआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को क्षतिग्रस्त तीन मोटर मार्गों के निर्माण के लिए धनराशि आवंटन करने को पत्र भेजा है। बता दें कि भारी बारिश के कारण भिलंगना ब्लॉक की कई सड़कें भूस्खलन के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। वाप्कोस और पीएमजीएसवाई की इन सडकों की मरम्मत के लिए बड़ी मात्रा में धनराशि की जरूरत है।

जिससे इन सड़कों को जल्द से जल्द खोला जा सके। डीएम ने तीन सड़कों के पुनर्निर्माण और मरम्मत के लिए 4 करोड़ 20 लाख 14 हजार रूपये की डिमांड भेजी है। बताया कि कार्यदायी संस्था वाप्कोस और पीएमजीएसवाई ने बेलक-बूढ़ाकेदार-पिंस्वाड़ 20 किमी मोटर मार्ग की पुनर्निर्माण व मरम्मत के लिए 2 करोड़ 96 लाख 47 हजार, विनकखाल-गेंवाली 6 किमी मार्ग के लिए 57 लाख 74 हजार और घुत्तू-देवलंग से भाटगांव मोटर मार्ग के लिए 65 लाख 93 हजार के एस्टीमेट बनाकर भेजे हैं। डीएम ने जनहित में उक्त मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण, मरम्मत और अन्य जरूरी कार्यों के लिए धनराशि आवंटन की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।