ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीचंबा पुलिस लाइन में एनसीसी के दस दिवसीय शिविर का समापन

चंबा पुलिस लाइन में एनसीसी के दस दिवसीय शिविर का समापन

31 यूके बटालियन हरिद्वार की ओर से पुलिस लाइन चंबा में आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन हो गया। शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को आगामी दिनों में नई...

चंबा पुलिस लाइन में एनसीसी के दस दिवसीय शिविर का समापन
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 31 Jul 2018 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

31 यूके बटालियन हरिद्वार की ओर से पुलिस लाइन चंबा में आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन हो गया। शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को आगामी दिनों में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले सेना कैंप में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। चंबा पुलिस लाइन में आयोजित दस दिवसीय एनसीसी कैंप का विधिवत समापन कैंप कमांडेंट कर्नल बलवीर सिंह ने किया। उन्होंने कैडेट्स से शिविर में सिखाए गए अनुशासन व गतिविधियों को अपने जीवन में उतारने को कहा। इस मौके पर शिविर में आयोजित ड्रिल प्रतियोगिता के सीनियर डिवीजन में सचिन राणा, शिवानी गुसांई और जूनियर डिवीजन में अभय सेमवाल व नेहा पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैंप कमांडेंट ने विजेता कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं रस्साकस्सी में चार्ली कंपनी सीनियर डिवीजन तथा डेल्टा कंपनी जूनियर डिवीजन विजेता रहे। समापन अवसर पर सेना अधिकारियों, पुलिस लाइन चंबा आरआई शिव सिंह राणा तथा कैडेट्स ने मिलकर पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया। समापन पर एनसीसी कैडेट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर ले. एसएस सजवाण, सचिन राणा, शिवानी गुसांई, अभय सेमवाल, नेहा पंवार, दीपक आर्या, किरन रानी, केशव, पवन आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें