ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीजल संरक्षण को चलाया जाएगा विशेष अभियान

जल संरक्षण को चलाया जाएगा विशेष अभियान

प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत पानी के संकट को कम करने के लिए जिले में आगामी 9 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। डीएम सोनिका ने जल संचय के लिए सभी सरकारी विभागों के प्रभारियों व विभागाध्यक्षों...

जल संरक्षण को चलाया जाएगा विशेष अभियान
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 22 May 2018 02:52 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत पानी के संकट को कम करने के लिए जिले में आगामी 9 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। डीएम सोनिका ने जल संचय के लिए सभी सरकारी विभागों के प्रभारियों व विभागाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंकों का निर्माण करने के निर्देश जारी किए। जिला सभागार टिहरी में आयोजित बैठक में डीएम सोनिका ने विभागीय अधिकारियों को 9 से 30 जून तक चलने वाले विशेष अभियान के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। कहा कि अभियान के तहत चाल-खाल, रैन हार्वेस्टिंग टेंको, तालाबों के निर्माण हेतु कृषि विभाग को 31, ग्राम विकास को मनरेगा के माध्यम से 90, वन विभाग 1 लाख लीटर के 6 तालाब, 50 हजार लीटर के 10, 20 हजार 4, 1 जल स्रोतों के संवर्द्धन, 660 ट्रेंच, 50 पिरुल चैक डैम निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। इसके साथ ही जल संस्थान 40, स्वजल 30 के अलावा सभी सरकारी प्रतिष्ठानों एवं निजी शौचालयों में 20 हजार रेत से भरी बोतल रखी जाएंगी। डीएम ने कहा कि जल स्रोतों के संवर्द्घन के लिए पानी से जुडे मुख्य विभागों के लिए जल संरक्षण के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किए गए उन्हें अवश्य पूरा किया जाए। बैठक में सीडीओ आशीष भटगाई, डीडीओ आनंद सिंह, डीईओ एसपी सेमवाल, ईई केएस नेगी, सतीश नौटियाल, गौरव थपलियाल, राकेश कुमार, डॉ. पीएस रावत, जेपी तिवारी, डीके तिवारी, जिला अविनाश भदौरिया, अल्पना हल्दिया आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें