Residents of Tiwar Village Demand Resolution for Frequent Power Outages बांध प्रभावित गांवों बिजली संकट से लोग परेशान, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsResidents of Tiwar Village Demand Resolution for Frequent Power Outages

बांध प्रभावित गांवों बिजली संकट से लोग परेशान

टिहरी बांध प्रभावित तिवाड़ गांवों में पिछले एक पखवाड़े से बिजली की आंख मिचौली और अस्थिरता से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने कई बार विभाग से समस्या का समाधान मांगा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 30 July 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
बांध प्रभावित गांवों बिजली संकट से लोग परेशान

टिहरी बांध प्रभावित तिवाड़ गांव,नया तिवाड़ गांव, उप्पू, गोरण, पलास आदि गांवों में बीते एक पखवाड़े से विद्युत की आंख मिचौली और लाइन में फ्लक्चुएशन (अस्थिरता) के शिकायत से लोग परेशान हैं। ग्रामीण बिजली आंख मिचौली से निजात देने के लिए विभाग से कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने विभागीय अधिशासी अभियंता को पत्र सौंपकर समस्या हल करने की मांग की। बताया कि उक्त गांवों में बिजली लगातार हर एक घंटे में 15 मिनट के लिए बंद हो जा रही है।

जिससे ग्रामीणों के घर के अंदर टीवी, फ्रिज, बल्ब आदि उपकरण खराब हो रहे हैं। व्यवसाय करने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संबंध में 14 जुलाई को भी विभाग को अवगत कराया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने विभाग से जिन लोगों के उपकरणों को नुकसान हुआ है मुआवजा देने की मांग की। जल्द समस्या हल न होने पर आगामी 8 अगस्त से विद्युत विभाग में तालाबंदी और धरना शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है। इस मौके पर देवेंद्र नौडियाल, गब्बर सिंह रावत, किशोर मंद्रवाल, संतोष आर्य, वीरेंद्र दत्त, मनीष पंत, विजयपाल नेगी, बालम पंवार, दिनेश पंवार, नरेंद्र रावत, प्रीतम सिंह, जगदीप पंवार,मुकेश आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।