ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीराधाखंडी गायिका बचनदेई को पुण्य तिथि पर किया याद

राधाखंडी गायिका बचनदेई को पुण्य तिथि पर किया याद

राधाखंडी गायन शैली की सुप्रसिद्ध गायिका स्व. बचनदेई की पुण्य तिथि पर घनसाली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे कई लोक गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर स्व. बचनदेई को...

राधाखंडी गायिका बचनदेई को पुण्य तिथि पर किया याद
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीMon, 04 Nov 2019 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

राधाखंडी गायन शैली की सुप्रसिद्ध गायिका बचनदेई की पुण्यतिथि पर घनसाली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे कई लोक गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर स्व. बचनदेई को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। सोमवार को घनसाली में राधाखंडी गायन शैली की गायिका बचनदेई की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष शंकरपाल सजवाण ने किया। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति को बचाने के लिए बचन देई अंतिम समय तक अपना योगदान देती रही। इसके साथ ही वह गढ़वाल विवि श्रीनगर में विजटिंग प्रोफेसर भी रही। कहा कि देश के कई मंचों पर उन्होंने अपनी गायिकी का लोहा मनवाया। पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला व पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने भी अपने संबोधन में स्व. बचनदेई को श्रद्धांजलि देते हुए याद उन्हें महान गायिका बताया। कार्यक्रम में पहुंचे गायक सोहनलाल परोपकारी व निधि धौडियाल ने स्व. बचनदेई के गीतों को गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर प्रकाश, केशवलाल, डॉ. नरेंद्र डंगवाल, साब सिह कुमाई, गोविंद बडोनी, सुंदर सिह कठैत, सत्यप्रकाश, सुनील सेमवाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें