ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीसंस्कृत गायन प्रतियोगिता को रजिस्ट्रेशन शुरू

संस्कृत गायन प्रतियोगिता को रजिस्ट्रेशन शुरू

नई टिहरी। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार व बाल प्रतिभा विकास के लिए प्रदेश के 13 जनपदों में प्राथमिक वर्ग के लिए नर्सरी...

संस्कृत गायन प्रतियोगिता को रजिस्ट्रेशन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 24 Jul 2021 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार व बाल प्रतिभा विकास के लिए प्रदेश के 13 जनपदों में प्राथमिक वर्ग के लिए नर्सरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक के छात्रों के लिए जनपदस्तरीय आन लाइन संस्कृत गायन प्रतियोगिता का आरंभ कर रही है। यह जानकारी देते हुये प्रतियोगिता के टिहरी जनपद संयोजक कृष्ण कुमार कोटनाला से बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गुगल फार्म से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। प्रथम विजेता को 21 सौ, द्वितीय को 15 सौ व तृतीय को 1 हजार रूपये का इनाम दिया जायेगा। प्रतियोगिता के तहत एकल स्त्रोत मंत्र, गीता श्लोक संस्कृत गीत, वंदना आदि शामिल होंगे। रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगामी 6 अगस्त तक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें