ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीरीना हिमांशु व कृतिका ने हासिल किया प्रथम स्थान

रीना हिमांशु व कृतिका ने हासिल किया प्रथम स्थान

सेवा टीएचडीसी के तत्वाधान में पर्यावरण जन विकास समिति कोटी की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर निबंध, कला व स्लोगन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।...

रीना हिमांशु व कृतिका ने हासिल किया प्रथम स्थान
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 18 Jul 2017 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

सेवा टीएचडीसी के तत्वाधान में पर्यावरण जन विकास समिति कोटी की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर निबंध, कला व स्लोगन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। मंगलवार को सेवा टीएचडीसी के सहयोग से पर्यावरण जन विकास समिति पौखाल बाजार में स्वच्छता जागरुकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया। सेवा टीएचडीसी के उपमहाप्रबंधक अमरदीप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने आसपास स्वच्छता बनाई रखनी चाहिए। समिति अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाया जा रहा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम एक सराहनीय कदम है। कार्यक्रम में राइंका पडागली व राइंका पौखाल के छात्रों ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में रीना, नेहा नेगी, धीरज राणा, कला प्रतियोगिता में कृतिका सेमवाल, आकृति, सुहानी जबकि स्लोगन में हिमांशु, ममता कुमाई, रेशमा कुमाई क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। इस मौके पर पीआरओ यतवीर चौहान, महेंद्र सिंह राणा, जयवीर सिंह, शीशपाल गुसाईं, दिनेश प्रसाद, डॉ. आईए खान, प्रधान रमा देवी, हुकुम सिंह, उम्मेद सिंह, दिनेश कोठियाल, धीरेंद्र नेगी, राजकुमार, रेखा देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें