ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीमुनि वेश धारण कर रावण ने सीता का हरण किया

मुनि वेश धारण कर रावण ने सीता का हरण किया

बौराड़ी में आयोजित रामलीला मंचन में खर और दूषण सूर्पनखा का बदला लेने के लिए राम और लक्ष्मण के साथ युद्ध करते है। लेकिन राम दोनों का वध कर देते है। क्रोधित रावण मुनि का वेश धारण कर सीता का हरण कर लेता...

मुनि वेश धारण कर रावण ने सीता का हरण किया
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीThu, 18 Oct 2018 03:46 PM
ऐप पर पढ़ें

बौराड़ी में आयोजित रामलीला मंचन में खर और दूषण सूर्पनखा का बदला लेने के लिए राम और लक्ष्मण के साथ युद्ध करते हैं। युद्ध में राम दोनों का वध कर देते हैं। क्रोधित रावण मुनि का वेश धारण कर सीता का हरण कर लेता है। नव युवक अभिनय श्री रामकृष्ण लीला समिति नई टिहरी की ओर से बौराड़ी में बुधवार रात्रि आयोजित रामलीला में खर और दूषण का राम-लक्ष्मण से युद्ध और उनके वध का मंचन किया गया। सूर्पनखा रावण के पास जाकर व्यथा सुनाती है, जिससे रावण क्रोधित हो जाता है। वह मामा मारीच के पास जाकर स्वर्ण मृग बनकर पंचवटी में विचरण करने को कहता है। पंचवटी में स्वर्ण मृग को देखकर सीता उस पर मोहित हो जाती है और राम से उसे पकड़कर लाने की जिद करती है। राम मृग को पकड़ने के लिए वन में उसके पीछे चल देते हैं। सीता और लक्ष्मण को राम की आवाज सुनाई देती है कि वह उन्हें सहायता के बुला रहे हैं। लक्ष्मण सीता के कहने पर राम की सहायता के लिए वन की ओर चल देते हैं। उसी दौरान रावण मुनि का वेश धारण कर सीता से भिक्षा लेने के बहाने सीता का हरण कर लेता है। जटायु सीता की रक्षा के लिए रावण से युद्ध करता है, रावण उसे घायल कर देते हैं। राम और लक्ष्मण के पंचवटी लौटने पर वहां सीता को न पाकर व्याकुल हो जाते है। राम और लक्ष्मण सीता की खोज में वन की ओर चल देते है, वहां उन्हें घायलवस्था में जटायु मिलता है, जटायु राम को रावण द्वारा सीता हरण की जानकारी देता है। इस मौके पर निर्देशक अनुराग पंत, ऋषभ पांडे, शिवम गिरी, अंजली गिरी जयेंद्र पांडे, सीताराम सैनी, संदीप डंगवाल, भुवन चंद, शिवानी तिवारी, गिरीश घिल्डियाल, महावीर उनियाल, स्च्दिदानंद पांडे, देशभूषण जोशी, सतीश थपलियाल, नुपुर पांडे, सीमा पंत, रचना उनियाल, सुनील बधानी, राधाकृष्णा चंदेल, मोहनदेव पांडे, परमेश्वरी जोशी, शौला पांडे, अंकित पांडे,सुनीति थापा, आदित्य पंत , शिव प्रसाद विश्वकर्मा, सूरज गिरी, निर्मल कुमार, नंदु कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें