ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीप्रतापनगर क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण की मांग की

प्रतापनगर क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण की मांग की

क्षेत्र में अधिकारियों-कर्मचारियों के न रहने की शिकातय कीटिहरी बांध प्रभावित विकासखंड प्रताप नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल...

प्रतापनगर क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण की मांग की
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 23 Jul 2019 02:48 PM
ऐप पर पढ़ें

टिहरी बांध प्रभावित विकासखंड प्रताप नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की। खंडवाल ने डीएम को यह भी अवगत कराया कि इस क्षेत्र में अधिकारी-कर्मचारी नहीं रहने से आम लोगों की समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। डीएम डा़ वी षणमुगम को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि प्रतानगर ब्लाक के केंद्र बिंदु लंबगांव (चैण्ड) में डाक्टरों के रिक्त पद भरे जाएं। महिला डाक्टर की नियुक्ति भी की जाय। टीएचडीसी के माध्यम से एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाय। सीएचसी प्रतापनगर में रिक्त डाक्टरों के पदों को भरने के साथ ही एक्सरे टेक्निशियन की तैनाती की जाय। प्रताप नगर विकासखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर रिक्त फार्मासिस्ट और एएनएम के पद भरे जाएं। भूमि हस्तांतरण केस के चलते ओणगड्ढा-चाभासौंण-मुडक्यारी मोटर मार्ग लंबे समय से लटका है। जिस पर कार्य शुरू करवाया जाय। भल्डियाणा-लंबगांव एवं लंबगांव-प्रतापनगर मोटर मार्ग पर जगह-जगह मलबा-बोल्डर पड़े हैं। जिससे वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। जिससे दुर्घटना भी घटित हो सकती है। माजफ-तेलुंगा-घुल्डियानी मोटर मार्ग पर काश्तकारों को अब तक प्रतिकर नहीं दिया गया है। लंबे समय से कार्य भी बंद है। शहीद विजेंद्र सिंह स्यालगी-डोडग-थापला मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जाय। स्वीकृत ओनाल गांव-कोटाल गांव, प्रतापनगर से राजकुसारी-छेरदानु व मिश्रवाण गांव, डोभालधार, धनागांव मोटर मार्ग पर शीघ्र कार्य शुरू किया जाय। डोबरा चांठी पुल के चांठी साईड पुल को जोड़ने वाली सड़क का सुधारीकरण एवं डामरीकरण किया जाय।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें