ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीलापता चल रहे वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस

लापता चल रहे वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस

16 जनवरी सुबह को रूद्रप्रयाग से ऋषिकेश के चला था वाहन लापता चल रहे वाहन व चालक की तलाश पुलिस ने शुरू की लापता चल रहे वाहन व चालक की तलाश पुलिस ने शुरू...

लापता चल रहे वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSun, 19 Jan 2020 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने रुद्रप्रयाग निवासी चालक के वाहन सहित लापता होने पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। चालक के वाहन सहित अलकनंदा में गिरने की आशंका को देखते पुलिस ने रविवार को यहाँ सर्च ऑपरेशन शुरू किया। परिजनों के अनुसार चालक ने उनसे देवप्रयाग से आगे आ जाने की बात फोन पर कही थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 16 जनवरी सुबह रुद्रप्रयाग से जीप ऋषिकेश को निकली थी। वाहन को अगस्त्यमुनि के गाँव मनिगोवा वासी चालक रमेश पुत्र वल्लभ चला रहा थ। जिसे उसी दिन शाम को वापिस रुद्रप्रयाग पहुँचना था। मगर चालक रमेश 17 जनवरी को भी वापिस नहीं लौटा। जिस पर उसके परिजन तलाश करते 18 जनवरी को देवप्रयाग थाने तक पहुँचे। पुलिस ने यहाँ 16 जनवरी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उक्त जीप साढ़े 6 बजे देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर जाती दिखाई दी। पुलिस ने परिजनों से कीर्तिनगर में भी थाने का सीसीटीवी देखने को कहा। मगर परिजनों को कीर्तिनगर थाने के सीसीटीवी में उक्त जीप नहीं दिखाई दी। थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत के अनुसार परिजनों से हुई बातचीत व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रविवार को चालक का वाहन सहित तलाशी अभियान शुरू किया गया। जिसमें देवप्रयाग से 11 किमी आगे पतंजलि सेवा आश्रम मुल्यागाव के समीप अलकनंदा तट पर उक्त वाहन में लगी लाल चुनरी व हरा कपड़ा मिला। जिस पर वाहन के नदी में डूबने की आशंका को देखते मुनिकीरेती से जल पुलिस के गोताखोरों को सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया गया। रविवार को थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत की अगुवाई में चले सर्च अभियान में यहाँ एसआई विपिन कुमार, एसआई केशवानंद बछेती, चौकी प्रभारी बछेलीखाल विक्रमलाल कोहली सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें