नागिरकों की मदद से पुलिस ने व्यापारी को लौटाया खोया हुआ बैग
टिहरी पुलिस ने जिम्मेदार नागरिकों की मदद से हरियाणा के व्यापारी को उसका खोया बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। व्यापारी ने अपना सामान वापस...

टिहरी पुलिस ने जिम्मेदार नागरिकों की मदद से हरियाणा के व्यापारी को उसका खोया बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। व्यापारी ने अपना सामान वापस मिलने पर टिहरी पुलिस और स्थानीय नागरिकों का आभार जताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की शाम को ढालवाला 14 बीघा निवासी अंकित मेहर और स्वर्गाश्रम राम झूला निवासी ध्रुव नारायण नौटियाल को सात मोड़ पर एक बैग पड़ा हुआ मिला, जिसे उन्होंने ढालवाला चौकी में जमा करा दिया। चौकी में तैनात एसआई मदन सिंह रावत ने बैग की जांच की तो उसमें 22 हजार की नकदी और हरियाणा नंबर के ट्रैक्टर की आरसी सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए। पुलिस टीम ने आरसी में दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। जिसमें बैग ग्राम हावड़ी जिला कैथल, हरियाणा निवासी सुनील कुमार का निकला। सुनील कुमार ने बताया कि वह व्यापारी हैं और हरियाणा से अपने ट्रैक्टर में काला नमक भरकर व्यापार के लिए देहरादून व ऋषिकेश आया था, तभी ट्रैक्टर में बंधा उनका यह बैग रास्ते में कहीं गिर गया था। व्यापारी सुनील कुमार ने बैग तथा उसमें रखे दस्तावेजों व धनराशि की सही-सही जानकारी देने पर ढालवाला पुलिस ने व्यापारी को उसका खोया बैग, धनराशि व दस्तावेज लौटा दिए। खोया बैग लौटाने पर व्यापारी ने टिहरी पुलिस और जिम्मेदार नागरिक अंकित मेहर और ध्रुव नारायण आभार जताया।
