ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीनए योगनगरी रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं देखीं

नए योगनगरी रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं देखीं

रेल विकास निगम के निदेशक वित्त संजीब कुमार ने नए योगनगरी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाएं देखीं। मौके पर मौजूद अधीनस्थों से निर्माण...

नए योगनगरी रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं
 देखीं
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 27 Dec 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

रेल विकास निगम के निदेशक वित्त संजीब कुमार ने नए योगनगरी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाएं देखीं। मौके पर मौजूद अधीनस्थों से निर्माण संबंधी जानकारियां लीं और कार्य प्रगति पर संतोष जताया।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत हरिद्वार बाईपास मार्ग पर बने नए योगनगरी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेल विकास निगम के निदेशक वित्त पहुंचे। उन्होंने प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, ऑटोमेटिक वाशिंग लाइन, स्वचालित सीढ़ी, भूमिगत प्लेटफार्म आदि का गहनता से निरीक्षण किया। स्टेशन के निर्माण कार्यों से संबंधित जानकारी अधीनस्थों से ली। रेल विकास निगम के प्रबंधक वित्त संजीव कुमार गौतम ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्ददीन रेलवे स्टेशन की तर्ज पर यहां अत्याधुनिक वाशिंग लाइन बनायी गई है। क्षेत्रफल के हिसाब से योगनगरी रेलवे स्टेशन देश के अन्य रेलवे स्टेशनों से बड़े भू भाग में बन रहा है। निदेशक वित्त ने योगनगरी रेलवे स्टेशन के चारों ओर नैसर्गिक सौंदर्य को निहारा। करीब आधा घंटे निरीक्षण करने के बाद निदेशक वित्त शिवपुरी की ओर रवाना हो गए।

मौके पर ज्वाइंट जनरल मैनेजर बीएस मसाइली, मैनेजर सिविल आरसी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक जीएस परिहार आदि मौजूद रहे।

नहीं आए डीआरएम

ऋषिकेश। शनिवार को डीआरएम मुरादाबाद के आगमन के मद्देनजर पुराने रेलवे स्टेशन पर स्थानीय रेलवे अधिकारी मुस्तैद रहे। सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रही। दोपहर में उनका रेलवे स्टेशन पहुंचने का कार्यक्रम स्थगित हो गया।

फोटो कैप्शन 27 आरएसके 02 ::: नए योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते निदेशक वित्त।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें