ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीहिंडोलाखाल में शिक्षा मंत्री के खिलाफ गरजे लोग

हिंडोलाखाल में शिक्षा मंत्री के खिलाफ गरजे लोग

एनसीसी अकादमी को लेकर शिक्षा मंत्री के बयान से देवप्रयाग क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बना है। गुस्साए लोगों ने हिंडोलाखाल ब्लॉक मुख्यालय में शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।...

हिंडोलाखाल में शिक्षा मंत्री के खिलाफ गरजे लोग
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSun, 05 Jan 2020 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

एनसीसी अकादमी को लेकर शिक्षा मंत्री के बयान से देवप्रयाग क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बना है। गुस्साए लोगों ने हिंडोलाखाल ब्लॉक मुख्यालय में शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। उन्होंने सरकार से शीघ्र श्रीकोट-माल्डा में अकादमी निर्माण की मांग की। बीते शुक्रवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्णय का हवाला देते एनसीसी अकादमी को पौड़ी में जल्दी स्थापित किए जाने बयान का दिया गया था, जिसके बाद देवप्रयाग क्षेत्र के लोगों में शिक्षा मंत्री के खिलाफ आक्रोश उमड़ पड़ा। मंत्री के बयान से नाराज क्षेत्र के लोगों ने रविवार को ब्लॉक हिंडोलाखाल में एनसीसी अकादमी बचाओ समिति के बैनरतले शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की। डा़ जेपी उनियाल ने कहा कि शिक्षामंत्री का बयान टिहरी क्षेत्र की जनता का खुला अपमान है। कहा एनसीसी अकादमी बचाओ समिति पिछले 180 दिनों से एनसीसी को पौड़ी शिफ्ट किये जाने के विरोध में धरना कार्यक्रम चल रहा है। कहा देवप्रयाग के श्रीकोट माल्डा में एनसीसी अकादमी की स्थापना नहीं होती है तो उग्र आंदोलन शुरू किया जायेगा। प्रदर्शन में आशीष पंवार, राजेन्द्र भंडारी, राजेन्द्र चंद, ग्राम प्रधान आमणी अरुण भट्ट, शशिकांत भट्ट, रघुवीर चौहान, उम्मेद रौथाण, बिजेंद्र सिंह, दयाल सिंह बिष्ट, जगत सिंह, दिनेश पंवार, विक्रम चौहान, हरीश रतूड़ी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें