ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीविधानसभा के आसपास के गांवों की समस्याएं कब होंगी दूर

विधानसभा के आसपास के गांवों की समस्याएं कब होंगी दूर

गैरसैंण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी बने तीन वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन विधान सभा परिसर के ईद-गिर्द बसे गांव की समस्याएं आज भी जस की...

विधानसभा के आसपास के गांवों की समस्याएं कब होंगी दूर
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीTue, 21 Mar 2023 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गैरसैंण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी बने तीन वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन विधान सभा परिसर के ईद-गिर्द बसे गांव की समस्याएं आज भी जस की तस हैं। सिलपाटा विकास संर्घष समिति के अध्यक्ष खीम सिंह नेगी का कहना है कि क्षेत्र के अधिकांश गांव सड़क मार्ग से जुड़ गए हैं, लेकिन अनुसूचित जाति का गांव चुरमुटी आज भी सड़क मार्ग से दूर है इस कारण ग्रामीणों का डेढ़ किमी पैदल ही सफर करना पड़ता है। कहा कि सुगड़ बैंड-सिलपाटा मार्ग को बने 12 वर्ष का समय बीत गया है, लेकिन मार्ग रखरखाव के अभाव में सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। पूर्व प्रधान संत राम का कहना है कि आयुर्वेदिक चिकित्साल में चिकित्सक न होने कारण लोगों को इस स्वास्थ्य केंद्र का लाभ नही मिल पा रहा है वही राजकीय इंटर कॉलेज में भवन अभाव के साथ कई शिक्षकों व प्रधानाचार्य का पद खाली है। सिलपाटा संर्घष समिति अध्यक्ष केएस नेगी ने शासन-प्रसाशन से क्षेत्र की समस्याओं को समाधन करने व सड़क मार्ग को चुरमुटी तक ले जाने के बाद छिमटा गांव तक मिलाने की मांग की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें