ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीऐंदी घोड़ाखेरी मोटरमार्ग नाली निर्माण नहीं होने से लोग परेशान ऐंदी-घोड़ाखोरी मोटरमार्ग पर नाली निर्माण न होने से लोग परेशान

ऐंदी घोड़ाखेरी मोटरमार्ग नाली निर्माण नहीं होने से लोग परेशान ऐंदी-घोड़ाखोरी मोटरमार्ग पर नाली निर्माण न होने से लोग परेशान

मुख्य बाजार नैनबाग के एंेदी घोड़ाखोरी मोटरमार्ग में नाली निर्माण न होने से सड़क का मलबा और पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसाती पानी से सरस्वती...

ऐंदी घोड़ाखेरी मोटरमार्ग नाली निर्माण नहीं होने से लोग परेशान
ऐंदी-घोड़ाखोरी मोटरमार्ग पर नाली निर्माण न होने से लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीWed, 11 Jul 2018 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य बाजार नैनबाग के ऐंदी घोड़ाखोरी मोटरमार्ग में नाली निर्माण न होने से सड़क का मलबा और पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसाती पानी से सरस्वती विद्या मंदिर के पास भू कटाव होने से विद्यालय भवन को खतरा पैदा हो गया है। लोनिवि थत्यूड़ की लापरवाही के कारण नैनबाग के घोड़ाखोरी-एंदी मोटर-मार्ग में नाली निर्माण न होने से बरसात का पानी व मलबा लोगों के घरों में घुस जाता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर का कहना कि यही नहीं सारा मलबा मुख्य चौराहे नैनबाग में जमा होने से चारधाम यात्री वाहनों के साथ स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बुधवार सुबह हुई भारी बरसात के कारण नैनबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल के पास भारी भू-काटव होने से विद्यालय भवन को खतरा पैदा हो गया है। विद्यालय प्रधानाचार्य विजय मोहन नौटियाल ने लोनिवि थत्यूड़ और तहसील प्रशासन को अवगत करवाया है। भाजपा मंडलध्यक्ष विरेंद्र सिंह रावत, क्षेपंस मोहनलाल निराला, दीवान सिंह रावत, सुभाष बोनियाल, राजेंद्र चौहान, धीरु पंवार आदि ने लोनिवि थत्यूड़ के अधिकारियों से शीघ्र मोटरमार्ग पर नाली निर्माण की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें