जौनपुर ब्लाक में रोडवेज की बस सेवा न होने से लोग परेशान
रोषित स्थानीय लोगों का कहना है बस सेवायें न होने से आ रही दिक्कतें जौनपुर ब्लाक में रोडवेज की बस सेवा न होने से लोग...
थत्यूड़ में लंबे समय से कोई भी रोडवेज की बस सेवा संचालित नहीं होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम लोगों को लोकल टैक्सियों में अधिक किराया देकर सफर करने करना पड़ रहा है। क्षेत्री विधायक प्रीतम पंवार से स्थानीय लोगों ने बस सेवा शुरू करवाने की मांग की है। ब्लॉक प्रमुख सीता रावत का कहना है कि बीडीसी के माध्यम से भी रोडवेज सेवा शुरू करने को प्रस्ताव पारित कर मांग शासन-प्रशासन से की गई, लेकिन आज तक बस सेवा शुरू नहीं हुई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला परमार कि थत्यूड़ मुख्यालय में रोडवेज सेवा की आवश्यकता है। जिसे शुरू किया जाना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल ने देहरादून से बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।