ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीदस नवंबर से सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंपों का आयोजन

दस नवंबर से सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंपों का आयोजन

सेना के जवान बनकर देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले युवाओं के लिए यूथ फाउंडेशन टिहरी जिले में आगामी 10 नवंबर से सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंपों का आयोजन करने जा रहा है। सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंपों के तहत...

दस नवंबर से सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंपों का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीMon, 23 Oct 2017 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सेना के जवान बनकर देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले युवाओं के लिए यूथ फाउंडेशन टिहरी जिले में आगामी 10 नवंबर से सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंपों का आयोजन करने जा रहा है। सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंपों के तहत दस नवंबर को सरदार भगवान सिंह राइंका नैनबाग, 11 को राइंका ढाणा थत्यूड़, 12 बंगाचली मैदान बादशाहीथौल चंबा, 13 राइंका नरेन्द्रनगर, 14 नई टिहरी बौराड़ी स्टेडिएम, 15 ढालवाला ऋषिकेश, 16 लामरीधार मैदान अंजनीसैण, 17 राइंका देवप्रयाग, 18 राइंका लंबगांव, 19 बालगंगा सेंदुल महाविद्यालय घनसाली व 20 नवंबर को राजकीय उच्चतर मद्यामिक विद्यालय बुढ़ाकेदार घनसाली में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी फाउंडेशन से जुड़े सूरज नेगी ने दी। बताया कि कैंपों में चयनित होने वाले युवाओं को सेना भर्ती के लिए दिसंबर माह से ट्रैनिंग दी जाएगी। साथ ही 10 नवबंर से फाउंडेशन की ओर से उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिले में भी सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें