एसआरटी परिसर में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू
केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में भौतिकी विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। लॉकडाउन के चलते परिसर में पारंपरिक कक्षाएं संचालित न होने के चलते विभाग ने गूगल...

केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में भौतिकी विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। लॉकडाउन के चलते परिसर में पारंपरिक कक्षाएं संचालित न होने के चलते विभाग ने गूगल क्लासरूम के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है।
एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के भौतिकी विभाग के प्राध्यापक प्रो. आरसी रमोला ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से विश्वविद्यालय शटडाउन के चलते भौतिकी विभाग ने गूगल क्लासरूम के माध्यम से 18 मार्च से ऑनलाइन कक्षाएँ संचालित करना शुरु किया है। उन्होंने बताया कि गूगल क्लासरूम के माध्यम से एमएससी के छात्र-छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम पर आधारित लेक्चर नोट्स, वीडियो लिंक, असाईनमेन्ट आदि के साथ-साथ अन्य जानकारियां भी साझा की जा रही हैं। तथा निकट भविष्य में पीजी छात्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़कर वीडियो व्याख्यान दिए जाएंगे। अभी तक एमएससी के दोनों सेमेस्टर एवं बीएससी के चौथे एवं छठवें सेमेस्टर के लिए गूगल क्लासरूम बनाए गए हैं, जल्द ही बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को भी गूगल क्लासरूम से जोड़ा जाएगा।
भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पीडी सेमल्टी ने बताया कि पारंपरिक कक्षाओं के संचालित न हो पाने की वजह से विभाग ने गूगल क्लासरूम के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाये संचालित करने का निर्णय लिया है। परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने विभाग की इस पहल को ऑनलाइन शिक्षा की ओर बेहरत कदम बताते हुए छात्रों के लिए लाभदायक बताया।
