Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीNDRF Hosts Upgraded School Safety Program in Chamiyala

आपदा के दौरान रेस्क्यू की जानकारी छात्रों को दी

एनडीआरएफ ने चमियाला में अपग्रेड स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया आपदा के दौरान रेस्क्यू की जानकारी छात्रों को दी

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 11 Nov 2024 10:23 AM
share Share

एनडीआरएफ ने चमियाला में अपग्रेड स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया घनसाली, संवाददाता। एनडीआरएफ प्रोग्राम की 15वीं वाहिनी गदरपुर की ओर से सोमवार को भिलंगना ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट राइंका चमियाला में अपग्रेड स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं और स्कूल के स्टाफ को आपदा के दौरान रेस्क्यू अभियान चलाने और बचाव उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी गई।

सोमवार को चमियाला में एनडीआरएफ गदरपुर की 15वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री सुदेश कुमार दराल के निर्देश पर निरीक्षक त्रेपन रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपग्रेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम (एसएसपी) की उपयोगिता से रूबरू कराया। कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से बहुत संवेदनशील है। ऐसे में आम नागरिकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन की जानकारी होनी चाहिए। एनडीआरएफ के जवानों ने रोल और रिस्पांसिबिलिटी आफ एनडीआरफ, सीपीआर, ब्लीडिंग कंट्रोल, भूकंप, बाढ़, भूस्खलन के दौरान क्या करें क्या ना करें, इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस और रोप रेस्क्यू बचाव विधि का डैमो और छात्रों को प्रैक्टिस कराई। वाहिनी की ओर से स्कूल को एक डिजास्टर मैनेजमेंट किट स्ट्रक्चर सहित आपदा से संबंधित पोस्टर, पेन ड्राइव, सीडी और स्टडी मैटरियल उपलब्ध कराया गया। जिसे समय पर यहां के छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण और अभिभावक उपयोग कर सकेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह तनवर ने कहा कि यह उपयोगी कार्यशाला रही। समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाने चाहिए। खासकर घनसाली क्षेत्र प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से बहुत संवेदनशील है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख